Posts

Showing posts from February, 2017

10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, आवेदन जल्द करें

Image
चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 10वीं पास के लिए भर्तियां निकली हैं। कंपनी नें 48 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं।

प्रदेश की जनता के कल्याण की कामना

Image
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बढ़वाले महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना   भोपाल : शुक्रवार, फरवरी 24, 2017, 16:45 IST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महाशिवरात्रि के पर्व पर आज बढ़वाले महादेव मंदिर में पत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने भगवान भोले शंकर और माँ भगवती से प्रदेश की जनता पर उनकी कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करने की कामना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि सबके जीवन में सुख-समृद्धि, ऋद्धि-सिद्धि आये। सब सन्मार्ग पर चले। सबको सदबुद्धि और अच्छा काम करने की प्रेरणा मिले। प्रकृति, सृष्टि, दृ‍ष्टि और समृष्टि सहित सबके लिये बेहतर से बेहतर काम कर सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बढ़वाले महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना, आरती और अभिषेक किया। इसके बाद भगवान शिव के रथ को खींचकर शिव बारात चल समारोह प्रारंभ किया। महापौर श्री आलोक शर्मा, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा और बड़ी संख्या में श्रृद्धालु उपस्थित थे।  

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किया सड़क निर्माण कार्य का भूमि-पूजन

Image
भोपाल : शनिवार, फरवरी 25, 2017, 18:14 IST जनसंपर्क, जल-संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले के ग्राम बेहरूका में सवा करोड़ रूपये लागत की सड़क के निर्माण के लिए भूमि-पूजन किया। सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद भी उपस्थित थे। सड़क के बन जाने से ग्राम बेहरूका से दतिया की दूरी पाँच किलोमीटर से घटकर आधी हो जाएगी। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार ने निरंतर प्रयास किए हैं। दतिया जिले में सड़क के साथ ही पानी और बिजली से संबंधित व्यवस्थाएँ बेहतर बनाने के ठोस प्रयास हुए हैं। आज नव विकसित सुविधाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है। कार्यक्रम में मण्डी उपाध्यक्ष श्री धीरू दांगी और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। दतिया के यात्री हज उमरा के लिए हुए रवाना जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया स्टेशन पहुँचकर हज उमरा के लिए जाने वाले दतिया के यात्रियों को रवाना किया। मंत्री डॉ. मिश्र ने यात्रियों को सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दीं। यात्रियों में श्री हाजी बाबू खान सहित 29 यात्री शामिल हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विदिशा में देश के पहले पोस्ट-ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ

Image
लघु पासपोर्ट सेवा केन्द्र के रूप में करेगा कार्य   भोपाल : शनिवार, फरवरी 25, 2017, 20:00 IST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विदिशा में भारत के पहले पोस्ट-ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया। इसके शुरू होने से विदिशा सहित रायसेन, गुना, अशोकनगर, सागर और दमोह जिले के नागरिकों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिये भोपाल नहीं जाना पड़ेगा। यह लघु केन्द्र पासपोर्ट सेवा केन्द्र के रूप में कार्य करेगा। आवेदन-पत्र की जाँच के साथ ही उसकी स्वीकृति भी एक ही दिन में पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। श्री शेख सोहित और श्री पवन सोनी ने आज इस कार्यालय के माध्यम से अपने पासपोर्ट बनवाये। विदेश मंत्री श्री वाजपेयी के समय प्रदेश को मिला था पहला पासपोर्ट कार्यालय मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि केन्द्र शासन के सहयोग से मध्यप्रदेश को ऐसी सुविधाएँ मिल रही हैं, जिनके बारे में कुछ वर्ष पूर्व सोचना भी मुश्किल था। विदेश मंत्री श्रीमती सुषम

प्लास्टिक सर्जरी की खबरों पर आयशा टाकिया ने तोड़ी चुप्पी

Image
मुंबई ऐक्ट्रेस आयशा टाकिया आजमी ने सोशल मीडिया पर उनके प्लास्टिक सर्जरी कराए जाने के संबंध में उड़ रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें उनके होंठ सूजे हुए नजर आ रहे हैं। आयशा एक कार्यक्रम में शामिल हुईं, जहां उनके सूजे हुए होठों और गालों को देखकर लोग हैरान रह गए। आयशा ने इंस्टाग्राम के माध्यम से इस बारे में सफाई पेश की। आयशा ने इस संबंध में जवाबी पलटवार करते हुए शुक्रवार रात इंस्टाग्राम पर अपनी एक क्रिप्टिक (चेहरा थोड़ा छिपा हुआ) तस्वीर जारी करते हुए लिखा, 'आप दुनिया में पका हुआ रसीला आडू बन सकते हैं और अभी भी कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उस पके आडू से नफरत करते हैं।' उन्होंने बाद में एक सेल्फी भी पोस्ट की जिसमें उन्होंने कहा कि लोगों की परवाह नहीं करनी चाहिए।

कपिल शर्मा ने 'फिरंगी' की तीसरे चरण की शूटिंग शुरू की

Image
मुंबई अपनी दूसरी फिल्म 'फिरंगी' के लिए मेहनत कर रहे कमीडियन और टीवी स्टार कपिल शर्मा ने फिल्म के तीसरे चरण की शूटिंग शूरू कर दी है। कपिल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। कपिल ने शनिवार को ट्वीट किया, 'सुप्रभात! नया दिन, नई आशा, तीसरा चरण। 'फिरंगी'। कपिल इस फिल्म के प्रड्यूसर भी हैं। कपिल (35) इस फिल्म में अपनी भूमिका की तैयारी को लेकर कड़े प्रशिक्षण के दौर से गुजर रहे हैं। कपिल ने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज-3' को जीतकर लोकप्रियता हासिल की। फिलहाल वह 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बॉलिवुड में 2015 में आई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' के जरिए कदम रखा।

राजस्थान के ३२०० मदरसों के लिए ९० करोड़ का भिजवाया प्रस्ताव

Image
कोटा (राजस्थान) : शिक्षा विभाग के निर्देश पर नए शिक्षण-सत्र में अब बच्चों को उर्दू पाठ्यक्रम और पुस्तकोंका सार ऑन लाइन मिलेंगे। उनके लिए फर्नीचर की व्यवस्था होगी। यह बात मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष (चेयरमैन) मेहरुनिशा टांक ने कोटा प्रवास के दौरान भास्कर से बातचीत में कही। उन्‍होंने बताया कि, मदरसों के विकास के लिए बोर्ड की ओर से प्रदेश के ३२०० मदरसों के लिए ९० करोड़ के प्रस्ताव सरकार को भेज दिए गए हैं। जिसमें मदरसों में पुस्तकालय से लेकर बच्चों के लिए संसाधन सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत प्रदेश के मदरसों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणवक्ता युक्त आधुनिक शिक्षा दी जा सकेगी। इस योजना के माध्यम से अधिक से अधिक छात्र छात्राओं में दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम भी दी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना में मदरसों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए क्लास रूम निर्माण से लेकर आधारभूत भौतिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रदेश के ३२०० मदरसों में ढाई लाख बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि, मदरसा पैराटीचर्स का मानदेय अब मैन्युअल नही