Posts

Showing posts from March, 2017

बच्चों में भी तेजी से बढ़ रहे हैं टीबी रोग के मामले

Image
नई दिल्ली ! तपेदिक (टीबी) किसी भी उम्र, जाति या वर्ग को प्रभावित कर सकता है और दुनिया भर में 2015 के दौरान टीबी के 1.04 करोड़ नए मामले आए तो देश में भी हर साल 22 लाख नए रोगी सामने आते हैं। ... श में हर साल टीबी के गिरफ्त में आ रहे 22 लाख नए रोगी नई दिल्ली !  तपेदिक (टीबी) किसी भी उम्र, जाति या वर्ग को प्रभावित कर सकता है और दुनिया भर में 2015 के दौरान टीबी के 1.04 करोड़ नए मामले आए तो देश में भी हर साल 22 लाख नए रोगी सामने आते हैं। टीबी के कारण होने वाली कुल मौतों में से करीब 60 फीसदी मौतें छह देशों में होती है, जिनमें से सबसे अधिक मौतें भारत में हुई और उसके बाद इंडोनेशिया, चीन, नाइजीरिया, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका में होती हैं। इस बीमारी से भारत में करीब 2.20 लाख लोग सालाना मरते हैं व अब बच्चों में टीबी तेजी से फैलने के मामले सामने आ रहे हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि यह बीमारी बच्चों को भी प्रभावित करती है व वर्ष 2015 के अनुमान के अनुसार, दुनिया भर में करीब 10 लाख बच्चे टीबी के शिकार हुए और उनमें से 1,70,000 बच्चों की मौत टीबी (एचआईवी से संक्रमित बच्चों को छोडक़र) के कारण हुई। भारत म

एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद का पुणे जाने का टिकट किया रद्द

Image
एयर इंडिया ने तत्काल प्रतिबंध पर कार्रवाई करते हुये उनका आज का पुणे वापस जाने का टिकट रद्द कर दिया है... नयी दिल्ली।   एयर इंडिया के एक कर्मचारी काे चप्पल से पीटने वाले शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड को विमान सेवा कंपनियों ने प्रतिबंधित कर दिया है और एयर इंडिया ने तत्काल प्रतिबंध पर कार्रवाई करते हुये उनका आज का पुणे वापस जाने का टिकट रद्द कर दिया है। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने  गायकवाड का टिकट रद्द किये जाने की पुष्टि की है। वह गुरुवार की सुबह एयर इंडिया की पुणे से दिल्ली आये थे। उनके पास बिजनेस क्लास का ओपन टिकट था। लेकिन उन्होंने उड़ान संख्या एआई 852 में टिकट बुक कराया था जिसमें सभी सीटें इकोनॉमी क्लास की होती हैं। साभार  देश बन्धु

मुंबई में खुला देश का सबसे अलग और स्‍मार्ट होटल

Image
देश की इकॉनामिक कैपिटल मुंबई में एक नये मॉर्डन पॉर्ड होटल की शुरुआत हुई है. यह एक बेहद 'स्मार्ट होटल' है, जो बिल्कुल नई जनरेशन के यात्रियों लिए बनाया गया है. अर्बनपॉड के नाम से शुरू हुआ यह होटल आधुनिक, स्टाइलिश और किफायती है. अंधेरी ईस्‍ट के सीप्‍ज में होटल देश की इकॉनामिक कैपिटल मुंबई में एक नये मॉर्डन पॉर्ड होटल की शुरुआत हुई है. यह एक बेहद 'स्मार्ट होटल' है, जो बिल्कुल नई जनरेशन के यात्रियों लिए बनाया गया है. होटल मुंबई के अंधेरी ईस्‍ट में स्‍थित एसईईपीजेड (सीप्ज) में की गई है. कंपनी का दावा है कि यह देश में अपनी तरह का पहला होटल है, जो नई जनरेशन के यात्रियों, बिजनेसमैन को सर्विस देने के लिए बनाया गया है.  पॉड का किराया ढाई से तीन हजार रुपए है. ये सुविधाएं हैं होटल में होटल में अलग फैसिलिटी के साथ 140 पॉड मौजूद हैं- सुईट पॉड, प्राइवेट पॉड,  मेल कस्‍टमर के लिए क्लासिकल पॉड, और लेडीस कस्‍टमर के लिए स्‍पेशल पॉड बनाया गया है.  हर पॉड की का डेकोरेशन बेहतरीन है,  साथ ही ऊपर की डिजाइन भी बेहद इंट्रेस्‍टिंग और स्‍टाइलिश है. टूरिज्‍म को बढ़ावा देगा अर्बनपॉड के कोफाउंडर और डायर

शहनाज हुसैन ने बताया, होली के रंगों से कैसे करें अपनी त्वचा की देखभाल

Image
बसंत ऋतु के शुरू होते ही रंगों के त्यौहार होली का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस त्यौहार में इस्तेमाल किए जाने वाला रंग और गुलाल क्या आपकी त्वचा और बालों के लिए सुरक्षित है. आइए जानते हैं इस पर शहनाज हुसैन की राय.. उनका कहना है कि  इस आधुनिक युग की होली में प्रयोग किए जाने वाले सुखे गुलाल और गीले रंगों को प्राकृतिक उत्पादों से नहीं बनाया जाता बल्कि उनमें माईका, लैड जैसे रसायनिक पदार्थ पाए जाते हैं. ये केमिकल न केवल त्वचा में जलन पैदा करते हैं, बल्कि यह सब स्कल्प पर जमा भी हो जाते है. बसंत ऋतु के शुरू होते ही रंगों के त्यौहार होली का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस त्यौहार में इस्तेमाल किए जाने वाला रंग और गुलाल क्या आपकी त्वचा और बालों के लिए सुरक्षित है. आइए जानते हैं इस पर शहनाज हुसैन की राय... होली का त्यौहार ज्यादातर खुले आसमान में खेला जाता है, जिससे सूर्य की गर्मी से भी त्वचा पर विपरित प्रभाव पड़ता है. खुले आसमान में हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणों के साथ-साथ नमी की कमी की वजह से त्वचा के रंग में कालापन आ जाता है. होली खेलने के बाद त्वचा निर्जीव बन जाती है. होली के त्यौहार में अपनी त्

टीम इंडिया 189 रन पर ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 40/0 रन

Image
बेंगलुरु.  सीरीज दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया की हालत खराब नजर आ रही है. पहली पारी में पूरी टीम 189 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. कोई भी इंडियन बैट्समैन नेथन लॉयन (50 रन देकर 8 विकेट) कर लहाराती बॉल का सामना नहीं कर सका. 6 बैट्समैन अंडर-10 लौटे. लॉयन के अलावा स्टार्क और कीफ को एक-एक विकेट मिला. विराट कोहली और रहाणे जैसे स्टार बैट्समैन वाली टीम सिर्फ 71.2 ओवर तक बैटिंग कर सकी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में 40 रन बना लिए हैं. डेविड वॉर्नर 23 और मैथ्यू रैनशॉ 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. यहां  क्लिक  कर देखें पहले दिन का लाइव स्कोर. (BCCI) एक बार फिर टीम इंडिया की शुरुआत खराब टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत एक बार फिर खराब रही. पारी के पहले ओवर में जब लोकेश राहुल ने दो चौके की मदद से 10 रन जुटाए तो लगा भारत बिना किसी विकेट के बड़ी पारी खेलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. तीसरे ओवर की 5वीं बॉल पर मिचेल स्टार्क ने अभिनव मुकुंद को बिना किसी स्कोर पर पगबाधा करते हुए पहला झटका दे दिया. इस वक्त भारत का स्कोर सिर्फ 11 रन थे. इसके बाद 72 रन के टीम स्कोर पर पुजारा (17) लॉयन की बॉल पर है

डॉक्टर ने रुपए के लालच में किया ऑपरेशन, मौत होने पर डेथ बॉडी को किया रेफर!

Image
Updated:  March 3, 2017, 4:48 PM IST     मध्य प्रदेश के बैतूल के सरकारी अस्पतालों में गलत इलाज से मरीजों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. आरोप है कि बीएमओ ने रुपए के लालच में जरूरी सुविधाएं नहीं होने के बावजूद महिला का ऑपरेशन कर दिया, जिसकी ज्यादा ब्लीडिंग की वजह से मौत हो गई. मामला बैतूल की शाहपुर तहसील का है. जहां गुरुवार की शाम शाहपुर बीएमओ डॉ. संजीत अहिरवार ने अशलेषा की बच्चेदानी का मेजर ऑपरेशन कर डाला जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस तरह के ऑपरेशन की अनुमति नहीं है. यहां ना तो लाइफ सपोर्ट यूनिट है और ना ही एक्सपर्ट स्टाफ . लेकिन फिर भी अशलेषा का ऑपरेशन हुआ और कुछ ही देर बाद ज्यादा ब्लीडिंग होने से उसकी मौत हो गई . महिला की मौत से घबराए बीएमओ ने कथित तौर पर उसके शव को ही रेफर करने का ड्रामा किया. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने महिला के शव को नेशनल हाईवे पर रखकर एक घंटे तक चक्काजाम किया. आखिरकार प्रशासन ने तत्काल बीएम ओ को पद से हटाकर जांच शुरु करने का आदेश दिया है. वहीं पुलिस भी इस मामले की जांच शुरु की है. काफी देर चले हंगामे के बाद सीएमएचओ डॉ.प्रदीप मोजेज मौके पर पहुंचे.उ

विवादित बयान देने वाले प्रचार प्रमुख की संघ से छुट्टी के बाद एफआईआर भी दर्ज

Image
Updated:  March 4, 2017, 5:24 PM IST       केरल में 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा' को लेकर विवादित बयान देने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की उज्जैन महानगर इकाई के पूर्व सह प्रचार प्रमुख डॉ. कुंदन चंद्रावत के खिलाफ पुलिस ने मध्य प्रदेश में मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन केरल में सत्तारूढ़ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) इससे संतुष्ट नहीं है. पार्टी ने शनिवार को राज्य सरकार से यह कहते हुए चंद्रावत के खिलाफ मामला दर्ज कराने को कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार होने की वजह से उन्हें इस मामले में कार्रवाई की उम्मीद नहीं है. डॉ. कुंदन चंद्रावत केरल में माकपा के राज्य सचिव कोदियेरी बालकृष्णन ने एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि केरल सरकार के पास चंद्रावत के खिलाफ मामला दर्ज कराने के अलावा और कोई चारा नहीं है, क्योंकि मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजापा सरकार से उनके (चंद्रावत) खिलाफ कार्रवाई की कोई उम्मीद नहीं है. सीएम का सिर काटने वाले प्रचार प्रमुख के बयान से संघ का किनारा बालकृष्णन ने कहा कि रा

गायत्री प्रजापति का पासपोर्ट रद्द, लुक आउट नोटिस भी जारी

Image
Updated:  March 4, 2017, 6:41 PM IST       बलात्कार के आरोप में फरार चल रहे समाजवादी पार्टी के नेता गायत्री प्रजापति का पासपोर्ट चार हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया है. साथ ही गायत्री के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट भी जारी किया गया है. गायत्री के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है. इससे पहले यूपी के कद्दावर मंत्री गायत्री प्रजापति के उत्तराखंड में छिपे होने की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने कमर कस ली है. सूत्रों के मुताबिक यूपी पुलिस की दो टीमें गायत्री की तलाश में उत्तराखंड पहुंच चुकी हैंं. डीजीपी गणपति का कहना है कि इस पूरे मामले पर पूरी मुस्तैदी से नजर रखी जा रही है. डीजीपी ने कहा कि अगर उत्तरप्रदेश पुलिस को जरूरत पड़ी तो उत्तराखंड पुलिस पूरी मदद करेगी. रेप के आरोपी यूपी के कद्दावर मंत्री और सपा नेता गायत्री प्रजापति के उत्तराखंड में छिपे होने की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने कमर कस ली है. डीजीपी एमए गणपति का कहना है कि इस पूरे मामले पर पूरी मुस्तैदी से नजर रखी जा रही है. (फोटो साभार: ट्विटर न्यूज) उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति रेप के एक मामले में फ

संजय दत्त ने बेटी के लिए कहा: अगर फिल्मों में आती तो टांगें तोड़ देता

Image
संजय दत्त ने मी़डिया से कहा है 'मेरी बेटी त्रिशाला दत्त अगर फिल्मों में आती तो मैं उसकी टांगें तोड़ देता'. संजय दत्त ने बताया कि त्रिशाला शुरू से एक्टर बनना चाहती थी, पर मैं नहीं चाहता था कि उसका ध्यान पढ़ाई के बजाए फिल्मों पर जाए. संजय दत्त आजकल अपनी फिल्म 'भूमि' की शूटिंग से व्यस्त हैं. जेल से बाहर आने के बाद ये उनकी पहली फिल्म है. इस दौरना संजय मीडिया से मुखातिब हुए. बेटी त्रिशाला के बारें में पूछने पर संजय दत्त ने कहा 'मैं चाहता हूं कि त्रिशाला अपराध विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाए. उसकी पढाई-लिखाई में काफी वक्त और ऊर्जा लागाई है और उसने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. तो चाहता हूं कि वो क्रिमिनोलॉजी में ही आगे जाए.' संजय दत्त बेटी त्रिशाला के साथ संजय कि फिल्म 'भूमि' की कहानी भी बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है. संजय चाहते हैं कि वो अब ऐसी फिल्म करें जिससे उनकी छवि बदलने में मदद मिल सके . फिल्म 'भूमि' में उनकी बेटी का रोल अदिति राव हैदरी निभा रही हैं. मीडिया ने जब संजय से पूछा कि फिल्म में बेटी का रोल निभा रही अदिति और उनकी बेटी त्रिशाला में क्य

नशे की गिरफ्त में दिल्‍ली के 70 हजार बच्‍चे, केजरीवाल सरकार कराएगी इलाज

Image
राजधानी दिल्ली का बचपन नशे की गिरफ्त में दिखाई दे रहा है. यह बात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की हाल ही में सामने आई रिपोर्ट से पता चलती है. रिपोर्ट दिल्ली सरकार को भेज दी गई है. बच्चों को इस लत से बचाया जा सके, इसके लिए सरकार प्लान भी तैयार कर रही है. दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग ने साल 2016 में एम्स से ड्रग्स के शिकार बच्चों पर सर्वे करने के लिए कहा था. यह सर्वे स्ट्रीट चिल्ड्रेन पर किया जाना था. एम्स ने अपनी रिपोर्ट सरकार को भेज दी है. रिपोर्ट में 70 हजार बच्चों को नशे की लत का आदि बताया है. सड़क पर घूमने वाले बच्चे तम्बाकू से लेकर खतरनाक नशे हेरोइन तक के शिकार हैं. दिल्ली का बचपन नशे की गिरफ्त में दिखाई दे रहा है. यह बात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की हाल ही में सामने आई रिपोर्ट से पता चलती है. इसमें 70 हजार बच्चों को नशे की लत का आदि बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा 20 हजार बच्चे तम्बाकू के शिकार हैं. शराब पीने वाले बच्चों की तादाद 9,450 बताई गई है. भांग-गांजे के शिकार 5600, हेरोइन के 840, सूंघने वाले नशे के शिकार बच्चों की तादाद 7,910 बताई

अगर आपकी वेबसाइट पर पायरेटेड कंटेंट हुआ, तो नहीं मिलेगी गूगल पर जगह!

Image
जिन वेबसाइटों पर पायरेटेड कंटेंट होगा उनके लिए अब गूगल  और बिंग सर्च इंजन के पहले पेज पर जगह पाना काफी मुश्किल हो जाएगा.  गूगल और माइक्रोसॉफ्ट (जो बिंग सर्च इंजन चलाती है) एक नए कोड ऑफ कंडक्ट पर सहमत हुए हैं. द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक इस कोड की योजना ब्रिटेन के बौद्धिक संपदा कार्यालय ने बनाई है, जिसका लक्ष्य सर्च इंजनों, अवैध वेबसाइटों की तरफ ट्रैफिक मोड़ने से रोकना है. जिन वेबसाइटों पर पायरेटेड कॉन्टेंट होगा उनके लिए अब गूगल और बिंग सर्च इंजन के पहले पेज पर जगह पाना काफी मुश्किल हो जाएगा. इस रूल्स ऑफ कंडक्ट के तहत गूगल और बिंग उन वेबसाइटों को रोकने की कोशिश करेंगे जिन्हें बार-बार कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस दिया गया है, ताकि सर्च करने पर पहले पेज पर न दिखें. हालांकि यह नियमावली स्वेच्छा से लागू करने की बात कही गई है, लेकिन कॉपीराइट पर नजर रखने वाली सरकारी संस्था अगले कुछ महीनों तक गूगल और बिंग पर नजर रखेगी कि वे इस नियम का कितना पालन कर रहे हैं. इससे फिल्म, टीवी और संगीत इंडस्ट्री को कितना फायदा मिलेगा, यह अभी साफ नहीं है. क्योंकि गूगल लंबे समय से यह तर्क देता रहा है कि पायरेसी

वन विहार के अतिवृद्ध सिंह "जॉनी" की मृत्यु

भोपाल : गुरूवार, मार्च 2, 2017, 19:00 IST   वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के रेस्क्यू सेंटर में आज 26 साल के अतिवृद्ध सिंह 'जॉनी' की मृत्यु हो गई। वह पिछले 3 दिन से अस्वस्थ था। जॉनी को अक्टूबर, 2006 में 16 वर्ष की उम्र में कोरबा के राजमहल सर्कस से लाया गया था। प्राथमिक पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट के अनुसार उसकी मृत्यु वृद्धावस्था के कारण आंतरिक अंगों के काम न करने से हुई है। सुनीता दुबे

मध्यप्रदेश में गेहूँ उपार्जन 15 मार्च से होगा शुरू

Image
करीब 3 हजार केन्द्रों से होगी खरीदी व्यवस्थाएँ किसान-हित में केन्द्रित हो मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की उपार्जन तैयारियों की समीक्षा भोपाल : गुरूवार, मार्च 2, 2017, 20:04 IST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज मंत्रालय में गेहूँ उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की गई। बताया गया कि इंदौर एवं उज्जैन संभाग में 15 मार्च से गेहूँ उपार्जन कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। भोपाल एवं नर्मदापुरम में 20 मार्च से और चंबल, ग्वालियर, रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग में 27 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूँ-खरीदी प्रारम्भ हो जायेगी। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गेहूँ खरीदी की समस्त व्यवस्थाएँ किसान-हित के अनुसार की जायें। किसान-हितों का संरक्षण सरकार की जवाबदारी है। उन्होंने कहा कि खरीदी कार्य संचालन व्यवहारिक दृष्टिकोण के साथ किया जायें। किसानों की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं को पूरा करने पर दृष्टिकोण केन्द्रित रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि उपार्जन-अवधि में किसान-परिवारों में वैवाहिक कार्यक्रम आदि का आयोजन होता है। इसलिये भुगतान संबंधी व्यवस्थाओं की