टीम इंडिया 189 रन पर ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 40/0 रन

बेंगलुरु. सीरीज दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया की हालत खराब नजर आ रही है. पहली पारी में पूरी टीम 189 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. कोई भी इंडियन बैट्समैन नेथन लॉयन (50 रन देकर 8 विकेट) कर लहाराती बॉल का सामना नहीं कर सका. 6 बैट्समैन अंडर-10 लौटे. लॉयन के अलावा स्टार्क और कीफ को एक-एक विकेट मिला. विराट कोहली और रहाणे जैसे स्टार बैट्समैन वाली टीम सिर्फ 71.2 ओवर तक बैटिंग कर सकी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में 40 रन बना लिए हैं. डेविड वॉर्नर 23 और मैथ्यू रैनशॉ 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
यहां क्लिक कर देखें पहले दिन का लाइव स्कोर.
टीम इंडिया 189 रन पर ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 40/0 रन
(BCCI)
एक बार फिर टीम इंडिया की शुरुआत खराब
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत एक बार फिर खराब रही. पारी के पहले ओवर में जब लोकेश राहुल ने दो चौके की मदद से 10 रन जुटाए तो लगा भारत बिना किसी विकेट के बड़ी पारी खेलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. तीसरे ओवर की 5वीं बॉल पर मिचेल स्टार्क ने अभिनव मुकुंद को बिना किसी स्कोर पर पगबाधा करते हुए पहला झटका दे दिया. इस वक्त भारत का स्कोर सिर्फ 11 रन थे. इसके बाद 72 रन के टीम स्कोर पर पुजारा (17) लॉयन की बॉल पर हैंड्सकाम्ब के हाथों लपके गए.
ऐसे आउट हुए भारत के धुरंधर बैट्समैन
इसके बाद विराट कोहली (12) को भी लॉयन ने पगबाधा कर चलता किया. टीम इंडिया संभल पाती इससे पहले ही रहाणे (17) भी आउट हो गए. पिछले मैच में ट्रिपल सेंचुरी बनाकर कई रिकॉर्ड बनाने वाले करुण नायर (26) भी कुछ खास नहीं कर सके. इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई. आर. अश्विन 7, साहा एक, रवींद्र जडेजा 3 और इशांत शर्मा बिना खाता खोले नेथन लॉयन के शिकार हुए.
टीम इंडिया में हुए हैं दो बदलाव
भारतीय टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के कंधे में चोट है इसलिए उनकी जगह अभिनव मुकुंद को टीम में जगह मिली है. मुकुंद साढ़े पांच साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. हरफनमौला खिलाड़ी जयंत यादव की जगह इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर को इस मैच में मौका दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया टीम बिना किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है.
पुणे में मिली थी टीम इंडिया को हार
पुणे में आस्ट्रेलिया ने भारत के 19 मैचों के अपराजित सफर पर विराम लगा दिया था. पुणे टेस्ट में आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज स्टीव ओकीफ ने 12 विकेट चटकाकर तीन दिन के अंदर भारत को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. भारत को यहां खेले गए 21 मैचों में से छह में जीत और इतने मैचों में ही हार मिली है, जबकि नौ मैच ड्रॉ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया अंतिम मैच ड्रॉ रहा था.
टीम :-
भारत :- अभिनव मुकुंद, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और इशांत शर्मा.
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, मैट रेनशॉ, शॉन मार्श, स्टीवन स्मिथ, पीटर हैंड्सकाम्ब, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, स्टीव ओकीफ, नेथन लॉयन और जोस हेजलेवुड.

Popular posts from this blog

कोरोना वायरस के चलते शासन प्रशासन के साथ-साथ पत्रकार भी मैदान में, कहीं खाना तो कहीं माकस बाटते नजर आए।