Posts

Showing posts from December, 2016

शिव'राज' में सरकारी कॉलेज का फरमान, जींस पहनने पर लड़कियों की नोएंट्री

Image
भोपाल के सरोजनी नायडू पीजी कॉलेज ने एक जनवरी से लड़कियों के जींस या फिर कोई भी कलरफुल ड्रेस पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी है. इसकी जगह लड़कियों को कॉलेज की तरफ से निर्धारित ड्रेस कोड सलवार-कुर्ते में आना होगा. कॉलेज ने इसे सभी लड़कियों के लिए जरूरी बताया है. कॉलेज प्रशासन ने इसके साथ ही मेन गेट पर मेनीक्वि‍न रखी है जिसे निर्धारित ड्रेस कोड पहनाया गया है. साथ ही नोटिस भी लगाया गया है जिसमें कुर्ते की लंबाई घुटने तक रखने के निर्देश दिए हैं. इसमें बताया गया है कि 1 जनवरी से पिंक और ब्राउन स्ट्राइप्स वाले कुर्ते को हल्के ब्राउन कलर की सलवार के साथ पहनकर आना होगा. 8वीं नहीं अब 5वीं के बाद भी फेल हो सकेंगे छात्र, प्रस्ताव को मंजूरी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ रंजना अग्निहोत्री ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, 'ये फैसला बच्चों के लिखित फीडबैक के आधार पर ही लिया गया है. फाइनल ईयर के छात्रों का इस फैसले पर ज्यादा विरोध है जिसकी वजह है की उनका कॉलेज में लास्ट ईयर होना. ऐसे में सिर्फ तीन महीनों के लिए ड्रेस खरीदना बेवजह होगा.' हालांकि वर्ल्ड के टॉप संस्थान में हो भारतीय इंस्टीट्य

'दूसरे शहरों में भी हो काशी हिन्दू विश्वविद्यालय'

Image
केंद्र सरकार के दो मंत्रियों ने कहा है कि देश के अन्य हिस्सों में भी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसरों की स्थापना की जानी चाहिए क्योंकि यह संस्थान राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है. विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय की जयंती पर एक कार्यक्रम में संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एक प्रमुख संस्थान है, जिसने अपनी स्थापना के बाद से देश के विकास में निर्णायक भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि बीएचयू ने शिक्षाविदों के लिए सभी क्षेत्रों में मानक तय किये हैं. इसने देश के अकादमिक पारिस्थितिकी तंत्र की आधारशिला रखी. इसके लिए संस्थान और इसके संस्थापक दिवंगत मदन मोहन मालवीय को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. उन्होंने सुझाव दिया कि मिशन को मालवीय के विचारों को डिजिटल रूप देना चाहिए. महामना मालवीय मिशन ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. संसदीय मामलों के राज्य मंत्री एसएस अहलुवालिया ने कहा कि बीएचयू ज्ञान और मूल्यों का खान रहा है, जो अपने छात्रों को एक मजबूत व्यक्तित्व के रूप में बदल देता है. उन्होंने कहा कि देशभर में इस विश्वविद्यालय के और

अगले साल से B Com के लिए देना होगा एंट्रेस टेस्‍ट

Image
दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में अगले साल से कुछ अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एंट्रेस टेस्‍ट देना पड़ सकता है. कहा जा रहा है कि ये नियम सबसे पहले बीकॉम में एडमिशन लेने के लिए लागू होगा. फिलहाल डीयू में केवल पीजी काेर्सेज और प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए ही एंट्रेस टेस्‍ट लिया जाता रहा है. लेकिन अब नए नियम के तहत पहले कक्षा 12वीं में आए अंकों के आधार पर मेरिट लिस्‍ट तैयार होगी और फिर छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी. अब रेडियो और व्हाट्सएप पर मिलेंगे डीयू के अपडेट डीयू में एडमिशन कमेटी के सदस्‍य डॉक्‍टर मनोज खन्‍ना ने इकनॉमिक टाइम्‍स से कहा है, 'उम्‍मीद है कि हम कॉमर्स में एडमिशन के लिए इसे शुरू कर देंगे. हम दूसरे विषयों में भी इस प्रक्रिया के तहत एडमिशन देने की योजना बना रहे हैं.' डीयू से जुड़ेंगे दो बड़े मेडिकल कॉलेज, स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म के तीन सेंटरों को भी मिली हरी झंडी गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी इस आशय में CBSE से भी संपर्क कर रही है क्‍योंकि सीबीएसई इस तरह के राष्‍ट्रीय स्‍तर के एग्‍जाम आयोजित करती है.

शहरों में 98.8 फीसदी स्कूली बच्चे यूज कर रहे हैं इंटरनेट

Image
देश के शहरी इलाकों के 98.8 फीसदी स्कूली बच्चे इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. इनमें से 49.5 फीसदी बच्चों को अपने घरों में इंटरनेट की यह सुविधा मिलती है. ये जानकारी एक ताजा सर्वेक्षण में सामने आई है. दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी 'टेलीनॉर' के लिए ये सर्वे, वेबवाइज ने किया है. इसमें देश के 13 शहरों में 2,727 स्कूली बच्चों को शामिल किया गया था. स्कूल की छात्रा ने लिखा पीएम को खत, बदल गई गांव की तस्वीर सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले 43 फीसदी बच्चों ने बताया कि वे मोबाइल के जरिए इंटरनेट चलाते हैं, जबकि इस मामले में लैपटॉप दूसरे, डेस्कटॉप तीसरे और टैबलेट चौथे स्थान पर रहा. ये बच्चे स्कूल से मिलने वाले प्रोजेक्ट से संबंधित सूचनाएं हासिल करने, गेम खेलने, किताबें पढ़ने, संगीत सुनने, फिल्में देखने, सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ईमेल का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं. 10वीं बोर्ड पर आया फैसला, ये 5 प्‍वाइंट्स कर देंगे हर कन्‍फ्यूजन दूर सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई कि 54.8 फीसदी बच्चे अपने दोस्तों को पॉसवर्ड बता देते हैं. अधिकतर बच्चों ने कहा कि इंटरनेट पर किसी तर

नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में 11 KV, 5 NV खोलेगी सरकार

Image
देश के नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में HRD ने केंद्रीय और नवोदय विद्यालय खोलने की योजना बनाई है. इसके तहत 11 केंद्रीय विद्यालय और 5 नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे. गौरतलब है कि ये दोनों ही स्‍कूल, केंद्र सरकार द्वारा संचालित हैं. अब नक्‍सल प्रभावित इन इलाकों में बच्‍चों को बेसिक एजुकेशन ना मिल पाने के कारण सरकार ने इन्‍हें खोलने का फैसला लिया है. दिल्‍ली: गेस्‍ट टीचर्स को नहीं मिलेगा एक्‍सटेंशन, होंगी नई भर्तियां जिन इलाकों में केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे उनमें बिहार का नवादा व छत्‍तीसगढ़ का सुकमा, कोंडागांव और बीजापुर होगा. इसके अलावा झारखंड से खूंटी, गिरिधि, दुमका, पलामू मुख्‍य होंगे. महाराष्‍ट्र का गदचिरोली भी इसमें शामिल किया गया है. CBSE का आदेश, अब ऐसे चुने जाएंगे निजी स्‍कूलों के प्रिंसिपल्‍स... वहीं पांच नए नवोदय विद्यालय झारखंड के रामगढ़, खूंटी, छत्‍तीगढ़ के नरायणपुर, बीजापुर, कोंडगांव में होंगे.

इस कारण से निलंबित किए गए 8 छात्र

Image
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी JNU प्रशासन ने एकेडमिक कउंसिल की बैठक में बाधा डालने वाले छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुऐ 8 छात्रों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबित किये गए छात्रों की हॉस्टल सुविधा भी रद्द कर दी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो पूर्व छात्रों की भी पहचान की है, जो कथित तौर पर इस घटना में शामिल थे. JNU प्रशासन के मुताबिक 23 सितंबर को एकेडमिक काउंसिल की बैठक थी. बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद ही हंगामा होने के चलते यह स्थगित हो गई. इसके बाद सोमवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक आयोजित हुई. बैठक में शिक्षकों की भर्ती, दाखिला संबंधी नियम समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होनी थी. लेकिन JNU शिक्षक संघ और छात्रसंघ के कुछ लोगों ने जानबूझ कर एकेडेमिक काउंसिल की बैठक में बाधा डालने की कोशिश की और वाइस चांसलर के साथ अभद्र व्यवहार किया. JNU प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के लिए इन्क्वायरी गठित कर दी है.

निवासियों और बिल्डर के बीच ठनी

Image

The homecoming

Image

Reliving The Epic Journey Across the World

Image

Amid Samajwadi Party Tussle Over Tickets

Image

आर. अश्विन दूसरी बार बने पिता

Image
चेन्नई. इंडियन ऑफ स्पिनर आर. अश्विन दूसरी बार पापा बन गए हैं। उनकी वाइफ प्रीति नारायण ने एक बच्ची को जन्म दिया। इस बात को प्रीति ने ही सोशल मीडिया साइट के जरिए सबके साथ शेयर किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि 21 दिसंबर को उन्होंने बेटी को जन्म दिया, साथ ही उन्होंने इस बात को छुपाने की वजह भी लिखी। हफ्ते में ये दूसरा मौका है जब अश्विन को बड़ी खुशखबरी मिली है। 23 दिसंबर को ही ICC ने उन्हें इस साल के लिए क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना था। पांच दिन तक सबसे छुपाया।    प्रीति नारायण ने 26 दिसंबर को ट्वीट करते हुए दूसरी बार खुद के मां बनने के बारे में सबको बताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया, कि 21 तारीख को उन्होंने बेटी को जन्म दिया। साथ ही उन्होंने ये भी लिखा, 'वे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने की खुशी को कम नहीं करना चाहती थीं, इसलिए 5 दिन तक इस बात को सबसे छुपाकर रखा'। बता दें कि ये दूसरा मौका है जब अश्विन और उनकी वाइफ पैरेंट्स बने हैं।  इससे पहले जुलाई 2015 में अश्विन की वाइफ ने एक बेटी को जन्म दिया था। जिसका नाम उन्होंने 'अकीरा' रखा है।

पंकज शॉ ने 44 छक्कों, 23 चौकों के साथ बनाए 413 रन

Image
मॉडर्न क्रिकेट में कोई भी रिकॉर्ड बनना मुमकिन है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बंगाल के क्रिकेटर पंकज शॉ ने। पंकज ने लीग मैच में अकेले ही 413 रन बना डाले। इस दौरान उन्होंने 44 छक्कों और 23 चौकों के साथ कुल 67 बार बॉल बाउंड्री के बाहर भेजीं। इसके साथ ही वे तीन दिवसीय कैब लीग में 400+ रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए।    पंकज की टीम ने बनाए 700 से ज्यादा रन, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के तीन दिवसीय फर्स्ट क्लास मैच में पंकज शॉ ने 413 रन की इनिंग खेली। ये मैच बारिशा स्पोर्टिंग और दक्षिण कालीकाटा संसद टीम के बीच चल रहा था। बारिशा टीम के लिए बैटिंग करते हुए शॉ ने 400 से ज्यादा रन बनाते हुए टीम का स्कोर 708/8 रन पर पहुंचा। इससे पहले दक्षिण की टीम ने पहली इनिंग में 114.1 ओवर्स में 369 रन बनाए थे। उसने दूसरी इनिंग में 96/2 रन बनाकर मैच ड्रॉ पर खत्म किया।   डबल सेन्चुरी और सेन्चुरी पार्टनरशिप  पंकज शॉ ने 6ठे विकेट के लिए अजमेर सिंह (47) के साथ 203 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद 8वें विकेट के लिए श्रेयान चक्रवर्ती (22) के साथ मिलकर 191 रन जोड़े। 28 साल के शॉ ने पिछले सीजन में ही राजस्थान के खिलाफ र

तीसरे दिन 'दंगल' 100 करोड़ के पार

Image
मुंबई. आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' ने शुरुआती 3 दिनों में 107 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने शुक्रवार को 30 करोड़, शनिवार को 35 करोड़ और रविवार को 42 करोड़ रुपए की कमाई की। ओवरसीज कलेक्शन 61 करोड़ रहा है। अब सिनेमा ट्रेड के गलियारों में चर्चा है कि यह फिल्म 400 करोड़ के क्लब की शुरुआत कर सकती है। हालांकि, वीकेंड कमाई के मामले में आमिर की यह फिल्म अब भी सलमान खान की दो फिल्मों (सुल्तान और प्रेम रतन धन पायो) और शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' से पीछे है।  वीकेंड कमाई के मामले में नंबर वन पोजीशन पर सलमान की सुल्तान (6 जुलाई, 2016) है। 5 दिन के वीकेंड में फिल्म ने 180 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरी पोजीशन पर सलमान की ही फिल्म प्रेम रतन धन पायो (12 नवंबर, 2015) है, जिसने 4 दिनों में 130 करोड़ का कलेक्शन किया था। लिस्ट में तीसरे नंबर पर शाहरुख खान स्टारर हैप्पी न्यू ईयर (24 अक्टूबर, 2014) है, जिसने तीन दिनों में 109 करोड़ बटोरे थे। चौथी पोजीशन पर आमिर की धूम 3 (20 दिसंबर, 2013) है, जिसने 3 दिनों में 108 करोड़ कमाए थे। पांचवा स्थान 'दंगल' का है। शुरुआती

बिग बॉस' से निकलते ही भड़कीं प्रियंका

Image
मुंबई. 'बिग बॉस' के घर से आने के बाद प्रियंका जग्गा ने सलमान और शो के मेकर्स पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। शनिवार को प्रियंका 6 मिनट के लिए फेसबुक पर लाइव आईं और भड़कते हुए कई बातें फैन्स से शेयर की। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि सलमान की नाराजगी का कारण क्या है? उधर, उनके भाई समीर ने ये संकेत दिए हैं कि प्रियंका प्रेग्नेंट हैं।  प्रियंका ने फैन्स से कहा कि सलमान खान सिर्फ इसलिए उनसे नाराज हुए, क्योंकि वे दूसरे हाउसमेट्स के साथ उनके बर्थडे के लिए तैयार किए जा रहे सरप्राइज परफ़ॉर्मेंस में हिस्सा नहीं ले रही थीं। हालांकि, बाद में प्रियंका ने अपना लाइव वीडियो डिलीट कर दिया।    मेकर्स ने नहीं कराई गायनोकॉलोजिस्ट की व्यवस्था वीडियो में प्रियंका ने शो के मेकर्स पर आरोप लगाया है कि उनके लिए घर में गायनोकॉलोजिस्ट की व्यवस्था नहीं कराई गई। प्रियंका के मुताबिक, 'बिग बॉस' के घर में जो डॉक्टर आता था, वह ब्लड प्रेशर की जांच कर चला जाता था। जब उन्होंने गायनकोलॉजिस्ट की मांग की तो उन्हें कहा गया कि यह लोनावाला है और यहां गायनकोलॉजिस्ट को अरेंज करने में समय लगेगा। प्रियं

विराट-धोनी पर भी भारी पड़ीं सिंधु

Image
रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट और इंडियन शटलर पीवी सिंधु एक मामले में सारे इंडियन क्रिकेटर्स से आगे निकल गई हैं। सिंधु इस साल भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी रहीं हैं। वे ओवरऑल दूसरे नंबर पर रहीं। गूगल के मुताबिक साल 2016 में भारत में जिन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सर्च इंजन पर ढूंढा गया, उनमें सिंधु टॉप पर हैं। ये तब हुआ है जबकि देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम क्रिकेट है।  गूगल पर सर्च होने के मामले में सिंधु ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बड़े-बड़े क्रिकेटर्स को भी पीछे छोड़ दिया। सिंधु के अलावा रियो में शानदार परफॉर्म करने वाली दो और फीमेल एथलीट इस साल देश में सबसे ज्यादा सर्च की गईं। जिमनास्ट दीपा करमाकर और रियो की ब्रोन्ज मेडल विनर साक्षी मलिक भी इस लिस्ट में टॉप 10 में शामिल हैं। दीपा, रियो ओलिंपिक में जिम्नास्टिक्स में वॉल्ट में चौथे स्थान पर रही थीं, जबकि साक्षी ने कुश्ती में मेडल जीता था। इस लिस्ट में शामिल बाकी स्पोर्ट्स सेलिब्रिटीज में एमएस धोनी, विराट कोहली, सचिन तेंडुलकर, बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और टेनिस खिलाड़ी सानि

चिली में 7.7 तीव्रता वाला ताकतवर भूकंप

Image
सैंटियागो. चिली के के दक्षिणी हिस्से में रविवार को ताकतवर भूकंप आया। रिचर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 मापी गई है। भूकंप की वजह से कई हिस्सों में सड़कें धंस गई। इसके बाद चिली सरकार ने सुनामी अलर्ट जारी कर दिया। जिसे करीब 1 घंटे बाद कम कर 'स्टेट ऑफ प्रिकॉशन' लागू कर दिया गया। कहां था केंद्र...  भूकंप का केंद्र सैंटियागो से 225 किलोमीटर दूर प्यूर्टो मॉन्ट में था। सुनामी का अलर्ट प्यूर्टो मॉन्ट के एक जार किलोमीटर दायरे के लिए जारी किया गया।    लोकल इमरजेंसी सर्विसेज के मुताबिक, चिली के कोस्टल इलाके में कई मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। भूकंप के बाद यहां के गई गैस स्टेशन पर कारों की लंबी कतारें देखी गईं। घबराए लोग गाड़ियों मे गैस भरवाने के लिए पहुंचे। चिली के इमरजेंसी ऑफिस (ओनेमी) के चीफ रिकार्डो टोरो ने कहा- हमने लोगों से कहा है कि वो किसी भी हालत में समुद्री किनारों की तरफ ना जाएं और अपने लिए सुरक्षित स्थान तलाश करें।   2010 में भी आया था विनाशकारी भूकंप गौरतलब है कि 27 फरवरी 2010 को भी साउथ सेंट्रल चिली में 8.8 की तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप के बाद सुनामी लहरों की चपेट

प्रियंका पहुंचीं कपिल के शो में

Image
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में मुंबई लौटी हैं। पिछले दिनों अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको 2' और हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'बेवॉच' में बिजी रही प्रियंका फैमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने भारत आई हैं। इंडिया आने के बाद प्रियंका चोपड़ा हाल ही में कपिल के शो 'द कपिल शर्मा शो' पर पंजाबी फिल्म Sarvann के प्रमोशन के लिए पहुंचीं। दरअसल प्रियंका इस फिल्म में काम नहीं कर रहीं लेकिन वो इसकी प्रोड्यूसर हैं।  शो पर प्रियंका चोपड़ा ने कपिल की टीम के मेंबर्स के साथ काफी एन्जॉय किया। इस दौरान उन्होंने कपिल शर्मा के साथ भी ठुमके लगाए। बता दें कि 'सरवन' एक पंजाबी फिल्म है, जो अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में लीड रोल में अमरिंदर गिल, सिमी चहल, रंजीत बावा और सरदार सोही हैं। फिल्म के डायरेक्टर करन गुलियानी और प्रोड्यूसर खुद प्रियंका चोपड़ा हैं।

मोदी और जेटली ने सीधे दी चेतावनी

Image
नई दिल्ली. नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NEEPCO) के पूर्व सेंट्रल विजिलेंस ऑफिसर की रिपोर्ट में दावा है कि पावर मिनिस्ट्री के अफसरों को iPad समेत कई महंगे गिफ्ट दिए गए और उनका 5 स्टार होटलों में खाने का बिल चुकाया गया। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में 450 करोड़ रुपए के कथित घोटाले का मामला सामने आया था। इसमें केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के कजिन को फायदा पहुंचाने की बात सामने आई थी। मामले में एक टेप भी सामने आया था जिसमें रिजिजू के कजिन ने उन्हें 17 बार 'भैया' बताया था। मामले की रिपोर्ट विजिलेंस अफसर सतीश वर्मा ने सौंपी थी।   'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, पावर मिनिस्टर के निजी सचिव को सागौन की लकड़ी से बना एक कैबिनेट दिया गया। एक सेक्रेटरी को आईपैड, स्पेशल सेक्रेटरी के मोबाइल फोन का बिल और एडिशनल सेक्रेटरी को मोबाइल हैंडसेट दिया गया। अरुणाचल के प्रोजेक्ट में घोटाले को लेकर सेंट्रल विजिलेंस अफसर सतीश वर्मा ने रिपोर्ट पेश की थी।  इसके मुताबिक पावर मिनिस्ट्री के अफसरों के 20 लाख रु. के बिल चुकाए गए। जिसमें दिल्ली

पावरफुल एटमी मिसाइल अग्नि 5 का टेस्ट कामयाब

Image
चांदीपुर/नई दिल्ली. भारत की सबसे लंबी रेंज वाली पावरफुल न्यूक्लियर मिसाइल अग्नि-5 का सोमवार को ओडिशा के अब्दुल कलाम आईलैंड से टेस्ट किया गया। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) के मुताबिक, यह 5000 किमी तक रेंज कवर कर सकती है। ईस्ट में चीन, फिलीपींस और वेस्ट में यूरोप के इटली तक यह मिसाइल पहुंच सकती है। भारत इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) बनाने वाला पांचवा देश है। अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन हमसे पहले इस तरह की मिसाइल डेवलप कर चुके हैं।  अग्नि-5 सतह से सतह पर मार करने वाली मीडियम से इंटरकॉन्टिनेंटल रेंज की मिसाइल है। इसका यह चौथा टेस्ट है। दूसरे और तीसरे टेस्ट से यह बात साबित हुई थी कि यह मिसाइल 20 मिनट में टारगेट को हिट कर सकती है। 19 अप्रैल 2012 को अग्नि का पहला, 15 सितंबर 2013 को दूसरा और 31 जनवरी 2015 को तीसरा टेस्ट हुआ था। साइंटिस्ट्स की मानें तो अग्नि-5 का नेविगेशन और गाइडेंस सिस्टम उसे खास बनाता है। मिसाइल में रिंग लेजर गायरो बेस्ड इनरशियल नेविगेशन सिस्टम (RINS) और माइक्रो नेविगेशन सिस्टम (MINS) टेक्नीक का इस्तेमाल किया गया है। इससे सटीक निशाना

आसान नहीं थी गीता के 'दंगल' की कहानी

Image
शुक्रवार को लॉन्च हुई फोगाट बहनों पर बनीं फिल्म 'दंगल' में उनकी लाइफ और स्ट्रगल को दिखाया गया है पर आज रेसलिंग की दुनिया स्टार्स इन बहनों ने फिल्म में दिखाई गई लाइफ से कई ज्यादा स्ट्रगल किया है। फोगाट बहनों में सबसे पहले गीता ने रेसलिंग में कदम रखा था और शुरुआत में उनकी पहली लड़ाई अपने ही समाज से हुई। गीता एक ऐसे समाज के बीच से निकलीं जहां औरतों का घर से निकलना भी बुरा माना जाता था, पर जब गीता ने कुश्ती के लिए शॉर्ट्स पहनना शुरू किया लोगों ने उन्हें निशाना बनाया ।    हरियाणा के जाट परिवार में जन्मीं गीता चार बहनों में सबसे बड़ी हैं।  इनके पिता महावीर सिंह फोगाट का हमेशा से सपना था कि उनकी बेटियां रेसलिंग में भारत का नाम करें।  महावीर सिंह फोगाट खुद ये सपना नहीं पूरा कर पाए थे इसलिए उन्होंने सबसे पहले गीता को इसकी ट्रेनिंग देना शुरू की। शुरुआत में गीता को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा, हर कदम पर उन्हें ये कहा गया कि वो एक लड़की हैं और पहलवानी मर्दों का खेल है। जब गीता ने रेसलिंग के लिए बाल कटवाए और सूट छोड़ अच्छी ट्रेनिंग के लिए शॉर्ट्स पहने तो कुछ लोगों ने इसे बेशर्मी

23 साल की फाइटर को मारने पर रखा 7Cr का इनाम

Image
लंदन. आईएसआईएस ने अपने खिलाफ लड़ने वाली 23 साल की एक फाइटर जोआना पलानी को मारने पर 10 लाख डॉलर (6 करोड़ 78 लाख रु.) इनाम देने का एलान किया है। कुर्दिश-डेनिश जोआना 2014 में यूनिवर्सिटी में पढ़ाई छोड़ दी थी।     जोआना जेल में हैं। डेनमार्क छोड़ने को लेकर कोपेनहेगन की कोर्ट में उन पर केस चल रहा है। जोआना पर जून, 2015 से देश छोड़ने पर बैन लगा दिया गया था। अगर उस पर लगे आरोप सही पाए गए तो दो साल की जेल हो सकती है। जोआना पर आरोप है कि उसने आईएसआईएस आतंकियों को डेनमार्क से मिडल ईस्ट में स्थापित किया। पलानी को डेनमार्क आने के बाद से लगातार धमकियां मिल रही हैं। आईएसआईएस ने जोआना को मारने वाले को 10 लाख डॉलर (6 करोड़ 78 लाख रु.) इनाम देने का एलान किया है। कई लैंग्वेज में मिल रहीं धमकियां  अरब मीडिया के मुताबिक, जोआना को बीते हफ्ते से कई लैंग्वेज में धमकियां मिल चुकी हैं। सोशल मीडिया चैनल्स पर आईएसआईएस पलानी को मारने के लिए लगातार इनाम देने की बात कह रहा है। जोआना का पासपोर्ट पिछले साल जब्त कर लिया गया था। पलानी ने फेसबुक पर लिखा, "मैं डेनमार्क और दूसरे देशों के लिए खतरा कैसे हो सकती हू

चीन ने साउथ चाइना सी में भेजे जंगी जहाज

Image
बीजिंग. चीन ने सोमवार को दो अहम कदम उठाए। उसने विवादित साउथ चाइना सी में एयरक्राफ्ट कैरियर के अलावा पांच जंगी जहाज भेज दिए। इससे नाराज ताइवान ने कहा कि वो भी अलर्ट और तैयार है। इसके बाद चीनी मीडिया ने खबर दी कि चीन ने 5th जेनरेशन स्टील्थ फाइटर जेट (FC-31) का टेस्ट किया है। अब तक वेस्टर्न कंट्रीज खासतौर पर अमेरिका के पास ही ऐसे फाइटर जेट्स हैं।     चीन के स्टील्थ फाइटर जेट के पुराने वर्जन को J-31 नाम दिया गया था। लेकिन इसके 5th और लेटेस्ट वर्जन को FC-31 Gyrfalcon नाम दिया गया है। चाइना डेली ने इस बारे में रिपार्ट जारी की है।  ये फाइटर जेट दो इंजन का है और इसे अमेरिका के US F-35 स्टील्थ फाइटर जेट का जवाब कहा जा रहा है। अमेरिकी US F-35 को दुनिया का सबसे एडवांस्ड फाइटर जेट माना जाता है।  चाइना डेली के मुताबिक, चीन के नए स्टील्थ फाइटर जेट में इम्प्रूव्ड इलेक्ट्रॉनिक इक्युपमेंट्स लगाए गए हैं। पुराने वर्जन की तुलना में इसका पेलोड भी ज्यादा है।   इधर, साउथ चाइना में चीन का दखल बढ़ा  ताइवान की डिफेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक, चीन ने एयरक्राफ्ट कैरियर लियाओनिंग के साथ पांच और जंगी जहाज

अक्षय की बीवी ने यूं उड़ाया सलमान का मजाक

Image
मुंबई। अक्षय कुमार की वाइफ और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अपनी एक्टिंग से कहीं ज्यादा कॉलम लिखकर सुर्खियों में रहती हैं। कुछ दिनों पहले ट्विंकल ने नोटबंदी और थिएटर्स में नेशनल एंथम को कम्पलसरी करने को लेकर सरकार को क्रिटिसाइज किया था। हालांकि इस बार ट्विंकल ने गवर्नमेंट नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान को ही निशाने पर ले लिया।  अपने हालिया कॉलम में ट्विंकल ने कुछ सेलेब्स के लिए मेट्रिमोनियल ऐड दिया है। इसमें ट्विंकल ने सलमान पर निशाना साधते हुए उन्हें देश का सबसे उम्रदराज और मोस्ट एलिजिबल बैचलर बताया। ट्विकंल ने लिखा- 'देश के सबसे उम्रदराज एलिजिबल बैचलर, डैशिंग, नॉन वेजिटेरियन, सक्सेसफुल और मस्कुलर खानदानी लड़के (जो डांस और ड्रामा में माहिर है) के लिए ब्यूटीफुल, लंबी, स्लिम और कम बोलने वाली लड़की चाहिए। वजह ये है कि लड़का ज्यादा बक-बक नहीं सुन सकता। जाति का कोई बंधन नहीं है। वैसे, बता दें कि ट्विंकल ने भले ही मजाक में सलमान को सबसे उम्रदराज और मोस्ट एलिजिबल बैचलर बताया हो, लेकिन सलमान खुद ये बात कबूल कर चुके हैं कि वो शादी करना चाहते हैं। सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेग

सोनिया-राहुल को राहत, स्वामी को नहीं मिलेंगे कांग्रेस के दस्तावेज

Image
नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड केस में पटियाला हाउस कोर्ट से सोनिया और राहुल गांधी को राहत मिली। सोमवार को कोर्ट ने कांग्रेस और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) से कुछ खास डॉक्यूमेंट्स की मांग से जुड़ी पिटीशन खारिज कर दी। अब बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी को कांग्रेस, एजीएल की बैलेंस सीट और इनकम टैक्स के दस्तावेज नहीं मिलेंगे।अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी।     मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट लवलीन ने स्वामी को गवाहों की लिस्ट सौंपने का आखिरी मौका दिया है। स्वामी ने पिटीशन में कहा था कि सुनवाई के लिए डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं। 9 दिसंबर को आरोपियों के वकील ने कोर्ट से कहा था कि स्वामी अंधेरे में तीर चला रहे हैं क्योंकि वह डॉक्यूमेंट्स के जरिए कांग्रेस के खिलाफ कोई नया मामला बनाना चाहते हैं।  पहले स्वामी की पिटीशन पर लोअर कोर्ट ने फाइनेंस मिनिस्ट्री, शहरी विकास मंत्रालय, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से डॉक्यूमेंट्स और कांग्रेस की बैलेंस शीट मांगी थी। कांग्रेस और एजेएल ने इसी साल अप्रैल में संबंधित डॉक्यूमेंट्स सील बंद लिफाफे में कोर्ट को सौंप दिए थे।   स्वामी ने दायर किया है केस  बीजेपी नेता स्वामी

बेनामी संपत्ति वालों के खिलाफ एक्शन की तैयारी में मोदी सरकार

Image
नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद नरेंद्र मोदी सरकार अब बेनामी संपत्ति पर एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। पीएम ने रविवार को ‘मन की बात’ प्रोग्राम में भी इस तरफ इशारा किया था। न्यूज एजेंसी ने एक सीनियर अफसर के हवाले से बताया- मोदी सरकार टैक्स कानून की उन खामियों को भी खंगाल रही है जिसका फायदा उठाकर बेनामी संपत्ति खरीदी जाती है। टैक्स रिर्टन्स के अलावा बैंक ट्रांजेक्शंस और छापों में मिले दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं। इन तरीकों से रखी जा रही नजर... 1. टैक्स कानून की खामियां - सरकार का मानना है कि देश के टैक्स कानून में कुछ ऐसी बड़ी खामियां हैं, जिनकी वजह से बेनामी संपत्ति और रियल एस्टेट में गलत तरीकों से इन्वेस्टमेंट किया जाता है। 2. आईटीआर फाइलिंग - इस साल जुलाई तक हुए इनकम टैक्स रिटर्न की फाइलिंग को चेक किया जा रहा है। संदिग्ध लोगों या कंपनियों को सबसे पहले चेक किया जा रहा है। 3. बरामद दस्तावेज - नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बाकी एजेंसियों के साथ कोऑर्डिनेट कर देश के कई हिस्सों में छापे मारे। इनमें कई कैश और गोल्ड के अलावा अहम दस्तावेज भी मिले। अब इन्हीं दस्तावेजों को बारी

मिथुन चक्रवर्ती का राज्यसभा की मेंबरशिप से इस्तीफा

Image
मिथुन चक्रवर्ती ने सोमवार को राज्यसभा की मेंबरशिप से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इसकी वजह खराब सेहत बताई है। टीएमसी से सांसद बने मिथुन का फिलहाल 3 साल 4 महीने का टैन्योर बचा था। वे अप्रैल, 2014 को राज्यसभा के लिए चुने गए थे। सदन में उनकी अटेंडेंस बेहद खराब रही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 32 महीने में मिथुन सिर्फ 3 बार ही संसद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसी बहस में भी हिस्सा नहीं लिया। वे राज्यसभा में कई बार अर्जी देकर छुट्टी की मांग कर चुके थे।   घोटाले में नाम आने पर भी की थी इस्तीफे की पेशकश ।   पिछले साल पश्चिम बंगाल के शारदा चिट फंड स्कैम में नाम आने के बाद भी 66 साल के मिथुन ने इस्तीफे की पेशकश की थी। टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा- मिथुन के साथ उनके रिश्‍ते पहले जैसे ही बने रहेंगे। उनकी जगह कौन सांसद बनेगा, ये तय नहीं है। बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मिथुन को अपनी पार्टी में शामिल किया और अप्रैल, 2020 तक के लिए राज्यसभा भेजा था। मिथुन बंगाल के ही रहने वाले हैं और अपनी एक्टिंग के दम पर कई हिट फिल्मों से बॉलीवुड में पहचान बनाई।

गांगुली बोले कप्तान के तौर पर कोहली मुझसे दोगुने एग्रेसिव

Image
कोलकाता. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि कप्तान के तौर पर विराट कोहली उनसे दोगुने एग्रेसिव हैं। गांगुली ने ये बात कोलकाता में बुधवार को ‘सौरव गांगुली फाउंडेशन’ और ‘सौरव गांगुली क्रिकेट स्कूल’ की लॉन्चिंग के मौके पर कही। 2002 में सौरव की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड में ट्राएंगुलर नेटवेस्ट ट्रॉफी जीती थी। लॉर्ड्स में जीत के बाद गांगुली का टी-शर्ट उतारकर लहराना आज भी लोगों के जेहन में है। कोहली के खाते में लगातार पांच टेस्ट सीरीज जीत ।   सोमवार को मुंबई टेस्ट में इंग्लैंड को इनिंग और 36 रन से हराकर भारत ने सीरीज पर कब्जा किया था। पांच टेस्ट की सीरीज में टीम इंडिया 3-0 से आगे है। पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था जबकि आखिरी शुक्रवार से चेन्नई में शुरू होगा। इस जीत के साथ ही कोहली के खाते में लगातार पांच टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

3 लाख भारतीयों को छोड़ना पड़ सकता है US, ट्रम्प ने सख्त किए इमिग्रेशन रूल्स

Image
2 कैटेगरी में रखे गए इमिग्रेंट्स   ओबामा के दौर में देश में गैरकानूनी तौर पर रह रहे इमिग्रेंट्स को अकेला छोड़ दिया जाता था।   अब इमिग्रेंट्स को दो कैटेगरी में रखा गया है। एक वो जिन्होंने बिना परमिशन बॉर्डर क्रॉस किया और दूसरे वो जो देश में वीजा में तय वक्त से ज्यादा दिनों तक रह रहे। ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन के नए मेमो के मुताबिक, गैरकानूनी तरीके से बॉर्डर क्रॉस कर यूएस आना क्राइम है। ऐसे इमिग्रेंट्स को सबसे पहले यूएस छोड़ना होगा। हालांकि, वीजा से ज्यादा वक्त तक रहने को अपराध नहीं माना जाएगा। लिहाजा, ऐसे इमिग्रेंट्स को देश निकाले के लिए तैयार की जाने वाली प्रायोरिटी लिस्ट में नहीं रखा जाएगा। मेक्सिको भेजने की होगी कोशिश   नई गाइडलाइन में एक पुराने कानून को भी लागू करवाने की बात की गई है, जिसके तहत सीमा पर पकड़े गए लोगों को जबरन मेक्सिको भेजा जा सकता है, वो चाहे जिस भी देश के हों। हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि अमेरिका के पास विदेशी लोगों को जबरन मेक्सिको भेजने का अधिकार है या नहीं। रिएक्शन मेक्सिको का   अमेरिका में मेक्सिको के एम्बेसडर गेरोनिमो गुतिरेज ने पॉलिसी में यह बदलाव बेहद ग

जल्द आ रही है नई होंडा सिटी, मिलेगा 26kmpl माइलेज

Image
ऑटो डेस्क. जापान की कार मेकर कंपनी होंडा जनवरी 2017 में भारतीय लोगों में सबसे पसंदीदा सिडान होंडा सिटी का नेक्स्ट जेन मॉडल लॉन्च करने वाली है। इस सिडान को पहले से भी ज्यादा सेफ और हाईटेक बनाया गया है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में होंडा सिटी फेसलिफ्ट को 2017 मारुति सुजूकी सियाज़ और न्यू जनरेशन ह्यूंडई वर्ना से अच्छा कॉम्पिटिशन मिल सकता है... नेक्स्ट जनरेशन होंडा सिटी फेसलिफ्ट के इंजन में i-DTEC और i-VTEC दो तरह की टेक्नोलॉजी यूज की गई है। इसका i-DTEC इंजन 3600rpm पर 99bhp पावर और 1750rpm पर 200Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं i-VTEC टेक्नोलॉजी वाला इंजन 6600rpm पर 117bhp पावर और 4600rpm पर 145Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में 4 सिलेंडर 1.5 लीटर i-DTEC डीजल और 4 सिलेंडर 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है। माइलेज की बात करें तो इसका पेट्रोल वेरिएंट 17 kmpl वहीं डीजल वेरिएंट 26 kmpl का माइलेज देता है। भारत में नेक्स्ट जनरेशन होंडा सिटी फेसलिफ्ट की एक्सपेक्टेड कीमत 8.5 लाख से 13 लाख रुपए तक बताई गई है। कार को पहले

ऋतिक की फिल्म पर बोलीं Ex-वाइफ

Image
मुंबई। ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'काबिल' अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। हाल ही में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान को एक इवेंट के दौरान उनके डिजाइन वेंचर के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया। इस मौके पर जब सुजैन से उनके एक्स-हसबैंड ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' को लेकर सवाल किया गया तो सुजैन ने बड़ी सहजता के साथ जवाब दिया।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुजैन से जब ऋतिक की फिल्म 'काबिल' को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने स्माइल के साथ थम्स अप करते हुए 'ऑल द बेस्ट' कहा। सुजैन बोलीं- मुझे लगता है कि उन्होंने फिल्म में बेहतरीन काम किया है और यह फिल्म जरूर सक्सेसफुल होगी। बता दें कि हाल ही में ऋतिक और सुजैन को एक साथ मुंबई के बांद्रा स्थित एक होटल के बाहर देखा गया था। इस दौरान उनके साथ ऋतिक-सुजैन के दोनों बेटे ऋहान और ऋदान भी मौजूद थे।