तीसरे दिन 'दंगल' 100 करोड़ के पार

मुंबई. आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' ने शुरुआती 3 दिनों में 107 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने शुक्रवार को 30 करोड़, शनिवार को 35 करोड़ और रविवार को 42 करोड़ रुपए की कमाई की। ओवरसीज कलेक्शन 61 करोड़ रहा है। अब सिनेमा ट्रेड के गलियारों में चर्चा है कि यह फिल्म 400 करोड़ के क्लब की शुरुआत कर सकती है। हालांकि, वीकेंड कमाई के मामले में आमिर की यह फिल्म अब भी सलमान खान की दो फिल्मों (सुल्तान और प्रेम रतन धन पायो) और शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' से पीछे है। 

वीकेंड कमाई के मामले में नंबर वन पोजीशन पर सलमान की सुल्तान (6 जुलाई, 2016) है। 5 दिन के वीकेंड में फिल्म ने 180 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरी पोजीशन पर सलमान की ही फिल्म प्रेम रतन धन पायो (12 नवंबर, 2015) है, जिसने 4 दिनों में 130 करोड़ का कलेक्शन किया था। लिस्ट में तीसरे नंबर पर शाहरुख खान स्टारर हैप्पी न्यू ईयर (24 अक्टूबर, 2014) है, जिसने तीन दिनों में 109 करोड़ बटोरे थे। चौथी पोजीशन पर आमिर की धूम 3 (20 दिसंबर, 2013) है, जिसने 3 दिनों में 108 करोड़ कमाए थे। पांचवा स्थान 'दंगल' का है।
शुरुआती 3 दिनों की बात करें तो आमिर खान अब भी सलमान से आगे हैं। हालांकि, नंबर वन पोजीशन पर शाहरुख खान हैं। 'सुल्तान' ने शुरुआती तीन दिनों में 105.53 करोड़ कमाए थे। जबकि 3 दिनों में 'प्रेम रतन धन पायो' ने 101.47 करोड़ बटोरे थे। 107 करोड़ की कमाई के साथ 'दंगल' दूसरी पोजीशन पर है। वहीं, शाहरुख की 'हैप्पी न्यू ईयर' 109 करोड़ की कमाई के साथ टॉप पॉजीशन पर बनी हुई है।

Popular posts from this blog

कोरोना वायरस के चलते शासन प्रशासन के साथ-साथ पत्रकार भी मैदान में, कहीं खाना तो कहीं माकस बाटते नजर आए।