Posts

Showing posts from April, 2017

पेट्रोल पंपों पर छापा, चिप लगाकर कर रहे थे चोरी, किए गए सील

Image
राजधानी लखनऊ के पेट्रोल पंपों पर चिप लगाकर पेट्रोल चोरी का खुला खेल जारी है और किसी को भनक तक नहीं लगी। बृहस्पतिवार देर शाम एसटीएफ, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ। संयुक्त टीमों ने एक साथ सात फीलिंग स्टेशनों पर छापेमारी की। साभार अमर उजाला

लापता बाघ श्रीनिवास नागभिड वन क्षेत्र में मृत पाया गया।

Image

भारतीय सेना के बेड़े में शामिल होगी टाटा सफारी स्टॉर्म 4x4

Image
टाटा मोटर्स  ने आधिकारिक तौर पर भारतीय आर्म फोर्स के साथ करार साइन कर लिया है। इस करार के अनुसार टाटा 3,192 यूनिट  सफारी स्ट्रॉम 4x4  कारें भारतीय आर्म फोर्स को उपलब्ध कराएगी। पिछले एक साल से इस समझौते को लेकर तैयारियां चल रही थी। इस करार के लिए टाटा को  महिंद्रा  की एसयूवी स्कॉर्पियो से कड़ा मुकाबला करना पड़ा।  डिफेंस ने इस कार को जीएस 800 कैटोगरी के तौर पर सेना में शामिल करने का फैसला किया है। ये कार जनरल सर्विस के लिए इस्तेमाल में लायी जाएगी, जो एयरकंडिशन और 800 किग्रा वजन को भी ढो सके। सेना के लिए तैयार की जा रही स्टॉर्म मौजूदा सफारी स्टॉर्म से अलग होगी।  आर्मी जीएस500 कैरोगरी के वाहन को हटाना चाहती थी, जिसके लिए उसने सफारी का चुनाव किया है। सेना की जीएस500 कैटोगरी की कार में मारूति की जीपसी शामिल है। नई स्टॉर्म में अपग्रेडेड ड्राइवट्रेन और मजबूत सस्पेंशन होंगे। इसे पहले 2015 में टाटा मोटर्स को सेना द्वारा 900 करोड़ रुपये के मोबिलिटी ट्रक का ऑर्डर भी मिला था। इस ऑर्डर के अनुसार टाटा को सेना को 1,239 मोबिलिटी 6x6 मल्टी एक्सेल ट्रक देने थे। साभार अमर उजाला  

सलमान खान विनोद खन्ना को लकी मानते थे

Image
सलमान खान   विनोद खन्ना  को अपने लिए लक्की मानते थे। अपनी अगली फिल्म ' दबंग 3 ' में भी सलमान खान विनोद खन्ना के साथ काम करना चाहते थे। सलमान खान के साथ विनोद खन्ना जिस फिल्म में भी काम करते थे उसमें जान डाल देते थे।  सलमान खान और विनोद खन्ना ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था। 'निश्चय', 'वांटेड', 'दबंग', 'दबंग 2' और 'टेल मी ओ खुदा' ऐसी फिल्में है जिन्हे सलमान खान और विनोद खन्ना की जोड़ी के लिए याद रखा जाएगा।  माना जा रहा था पहली दो दबंग के बाद अरबाज खान अपनी अगली दबंग में भी उनके साथ काम करना चाहते थे लेकिन अब उन्हे इस रोल के लिए नए चेहरे की तलाश करनी पड़ेगी। साभार  अमर उजाला

ये हैं वो 10 डायलॉग्स जिन्होंने विनोद खन्ना को 'अमर' बना दिया

Image
एक्टर विनोद खन्ना का आज दोपहर मुंबई में निधन हो गया। 70 साल के विनोद खन्ना कैंसर से जूझ रहे थे। करीब एक महीने पहले उन्हें सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। विनोद खन्ना एक एक्टर के साथ गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद भी थे। विनोद खन्ना 70 के दशक के फेमस एक्टर्स में से एक थे। उन्होंने हीरो से पहले विलेन के रोल भी किए थे। 1968 में फिल्म 'मन का मीत' में काम करने के बाद उन्हें पहचान मिलना शुरू हुई थी। आइए सुनते हैं 146 फिल्में करने वाले विनोद खन्ना वो टॉप डायलॉग्स जिनसे वो फेमस हुए।  1. दोस्ती भुलाई जा सकती है दुश्मनी नहीं 2. इज्जत वो दौलत है जो एक बार चली गई तो फिर कभी हासिल नहीं की जा सकती। 3. मैं जिस पेशे में हूं ना, वहां मेरे सिर्फ दुश्मन हैं, दोस्त कोई भी नहीं। 4. तलवार की लड़ाई तलवार से, प्यार की लड़ाई प्यार से और बेकार की लड़ाई सरकार से 5. मैंने जबसे होश संभाला है खिलौनों की जगह मौत से खेलता आया हूं।  6. तुझ जैसे थर्ड क्लास आदमी के लिए थर्ड डिग्री ट्रीटमेंट की जरूरत है। 7. अगर नजरें खूबसूरत हों तो हर चीज खूबसूरत लगती है। 8. दर्द की दवा ना हो तो दर्द को ही

IPL 10 : गौतम गंभीर को राइजिंग पुणे के खिलाफ मैच से पहले सता रहा यह डर!

Image
पुणे:  जहां विराट कोहली की आरसीबी टीम लगातार संघर्ष कर रही है, वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स की किस्मत भरपूर साथ दे रही है और आईपीएल-10 की पॉइंट टेबल में वह दूसरे स्थान पर है. पिछले मैच में तो गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम ने बेहद शानदार खेल दिखाते हुए आरसीबी को 49 रनों पर ही समेट दिया था. सात मैचों में 10 अंक हासिल कर चुकी केकेआर के कप्तान गंभीर को इससे अब एक डर भी सताने लगा है. उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ उसके होमग्राउंड पर बुधवार को रात 8 बजे से होने जा रहे मैच से पहले इसे लेकर थोड़ी चिंता जाहिर की है और सजग भी नजर आए... टीम की जीत और टूर्नामेंट में बेहतर स्थिति से उत्साहित गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल-10 के पिछले मैच में जीत हासिल करने के बाद मिली लय को बरकरार रखना उनकी टीम के लिए कड़ी चुनौती है. उनके अनुसार इस तरह की सफलता के बाद टीम के रास्ते से भटकने का भी खतरा रहता है. गंभीर यह अच्छी तरह जानते हैं कि लगातार जीत हासिल करने से मुश्किल जीत के क्रम को बनाए रखना होता है. गंभीर ने कहा,  'लय हासिल करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन उ

मॉल में बाघ को देख कुछ इधर भागने लगे तो कोई उधर, फिर जो हुआ उसे देखकर सभी थे Shocked

Image
मास्को:  जरा सोचिए, आप मॉल में टहल रहे हों तभी कोई बाघ वहां आ जाए. यह बात सोचकर ही शरीर सिहर जाता है. रूस के एक मॉल में सच में ऐसा ही हुआ. यहां लोग इतमिनान से मॉल में शॉपिंग कर रहे थे तभी अचानक वहां बाघ आ गया, पहले तो लोग समझ ही नहीं पाए कि आखिर ये यहां कैसे पहुंच गया. बाघ को देखते ही डर के मारे लोग इधर-उधर भागने लगे. तभी लोगों की नजर पड़ी बाघ खुद से यहां तक नहीं पहुंचा है, उसे पट्टे से बांधकर एक शख्स लेकर आया है. तब जाकर लोगों के जान में जान आई. फिर वहां मौजूद लोग और दुकानदार मोबाइल से इस बाघ का वीडियो बनाने लगे. हालांकि कोई भी बाघ के करीब जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था. सभी दूर से ही उसे निहार रहे थे. बाघ भी ऐसे चल रहा था मानो वह पालतू डॉग हो. वह अपने मालिक के साथ चल रहा था. कारलिया के लोटस प्लाजा मॉल में सात अप्रैल को अचानक एक बाघ आ गया. वह यहां आते ही टहलने लगा. बाघ को देखने के लिए वहां भीड़ जमा हो गई. इसके बाद भी बाघ कोई ऐसी हरकत नहीं करता दिखा कि जिससे लोग घबरा जाएं.मॉल में बाघ के पहुंचने का वीडियो बनाने वाले एक दुकानदार ने कहा, 'केवल मैं ही नहीं, वहां मौजूद सभी लोग अचंभित थे.

चुनाव निशान के लिए रिश्वत की पेशकश के आरोप में अन्नाद्रमुक नेता टीटीवी दिनाकरन गिरफ्तार

Image
नई दिल्ली:  दिल्ली पुलिस ने मंगलवार रात अन्नाद्रमुक नेता टीटीवी दिनाकरन को पार्टी के चुनाव चिह्न के लिए चुनाव अधिकारी को रिश्वत देने की पेशकश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने चार दिनों तक दिनाकरन से लंबी पूछताछ की थी. दिल्ली पुलिस ने पिछले हफ्ते दिनाकरन को चेन्नई में उनके घर पहुंचकर समन सौंपा था. अपने धड़े के लिए 'दो पत्तियों' का चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने की कोशिश के तहत चुनाव अधिकारी को रिश्वत देने के मामले में जांच में शामिल होने को लेकर उन्हें समन दिया गया. उससे पहले दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था. इस तरह की आशंका जताई जा रही थी कि दिनाकरन अनिवासी भारतीय हैं और देश से भाग सकते हैं. इसके बाद उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया. दिनाकरन ने लुकआउट नोटिस जारी किए जाने की जरूरत पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उनका पासपोर्ट पिछले 20 वर्ष से 'अदालत में' है. ऐसे में वह देश से कैसे भाग सकते हैं. इससे पहले अपराध शाखा ने इस सिलसिले में कथित बिचौलिये सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था. उसका दावा है कि उसने दिनाकरन को कहा था कि पार्टी च

स्टाइलिश और ट्रेण्डी बन्स कैसे बनाये

Image
अगर आप अपनी लहराती और घनी जुल्फों को नया रूप देना चाहती हैं तो इन बालों से बनाये कुछ ऐसे स्टाइलिश व ट्रेंडी बन्स, जिसे आप किसी भी अवसर पर बना सकती हैं | 1. रोल्स बन कैसे बनाये Step 1 –  कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो भागों में बांट लें | Step 2 – पीछे के सेक्शन से बालों की हाई पोनीटेल बना लें | Step 3 – अब पोनीटेल के बालों के पतले – पतले सेक्शन करें और रोल्स करते हुए पिनअप करती जाएँ | Step 4   -आगे बालों की साइड पाटिंग करते हुए आधे बालों को एक तरफ लेकर रोल करें व एक लट बाहर खुली छोड़ दें | Step 5 – दूसरे भाग को पफ का रूप देते हुए पिनअप करे व बचे बालों का रोल करके बैंड की तरह लगा दें | 2. ट्रेण्डी बन कैसे बनाएं Step 1 –   पूरे बालों की अच्छी तरह कंघी करें | Step 2 –  कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें | Step 3 – पीछे के सेक्शन से बालों की हाई पोनीटेल बना लें | Step 4 –  पोनीटेल के बालों की बैक काम्बिंग करें, गोलाई से इस तरह घुमाएँ कि खूबसूरत सा जूडा बन जाय और फिर पिन से बन को पिनअप करे | Step 5 –  आगे के सेक्शन के बालों को एक तरफ लेकर पीछे की तरफ ले जाएँ औ

गरमी के मौसम में दुल्हन के लिए ब्यूटी टिप्स

Image
गरमी के मौसम में त्वचा संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं | यदि इस मौसम में शादी कर रही हैं तो निखरी त्वचा पाने के ये उपाय आप के बेहद काम आएंगे   अपनी शादी का दिन हर किसी के लिए सब से खास दिन होता है और इस मौके पर हर दुलहन खूबसूरत  दिखना चाहती है | शादी की तसवीरें और यादें हमेशा के लिए होती हैं | इसीलिए कपड़े और स्थल पहले ही तय कर लिए जाते हैं, परंतु इन सब के बीच क्या आप अपनी त्वचा और स्वास्थ्य का भी खयाल रखती हैं? त्वचा का साफ होना आत्मविश्वास को बढ़ाने और व्यक्तित्व को लोगों की नजरों में निखारने में सहायक होता है | शरीर की रूपरेखा संवारना (बौडी कंटूरिंग), त्वचा के अपरोहण (स्किन लाइटनिंग) व जीर्णोद्धार (स्किन रिजुवैनेशन), दागधब्बे हटाना (स्कार्स रिमूविंग), चेहरे को आकर्षक बनाना  (फेस लिपिंटग), लेजर चिकित्सा, डर्मल फिलर्स जैसे विभिन्न प्रकार के उपचार आप की त्वचा तथा शरीर में फिर से जान भर सकते हैं | इन उपचारों का सब से बड़ा फायदा यह है कि ये मुंहासों, बालों का गिरना,  ब्लैकहैड्स , पिगमैंटेशन, झुर्रियों व दागधब्बों को रोकते हैं | ये फेशियल उपचार चेहरे की खोई चमक वापस दिलाते हैं | एक ब्राइडल पै

पायें खूबसूरत और हेल्दी नाखून

Image
लुक तब तक पूरा नहीं होता जब तक आपके नेल्स खूबसूरत न दिखें | इसलिए सर्दियों में अपने नाखूनों को नजरअंदाज न करें | समय के साथ फैशन की डिक्शनरी में नेल ट्रेंड की जगह बहुत महत्वपूर्ण होती जा रही है | यही वजह है कि अच्छे से अच्छे मेनीक्योर्स और नेल आर्ट एक ट्रेंड-कॉन्शियस लड़की की लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बनते जा रहे हैं | अब इस सेग्मेंट में कोई समझौता नहीं करना चाहता | डिजाइनर्स की मानें तो इन सर्दियों में ग्रूमिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा नेल केयर | पेश हैं नेल केयर के कुछ ट्रेंड्स नेल्स के शेप (Nail Shape And Designs) –   पिछले साल नेल्स के शेप में सबसे पापुलर स्क्वेयर (Square) था | स्क्वेयर शेप के नेल्स को सबसे ज्यादा बॉलीवुड अभिनेत्रियां फ्लांट करती नजर आईं | लेकिन इस बार ट्रेंड में बदलाव आया है | इस बार नेल्स के शेप को नेचुरल रखने का ट्रेंड चलन में रहेगा | अपने नेल्स के प्राकृतिक शेप (Natural Nails Shape) के अनुसार ही फाइलर से फ़ाइल करें | नाखूनों की लंबाई (Length of Nails) –   इस बार नाखूनों की लंबाई फिंगर टिप्स से थोड़ी ज्यादा रखने का चलन रहेगा | आप इन्हें थोड़ा लंबा भी रख सकती हैं,

होठों की देखभाल और लिपस्टिक टिप्स

Image
 खूबसूरत गुलाबी होंठों की तुलना, अक्सर गुलाब की कोमल पंखुड़ियों से की जाती है | चेहरे का अहम हिस्सा, हमारे होंठ ही हैं | लेकिन सर्द मौसम में होंठ कुम्हला जाते हैं और फटने लगते हैं | इन होठों की देखभाल कैसे करें, जिससे वे कोमल और इनकी रंगत गुलाबी बनी रहे, आइए जानते हैं | 1. यदि होंठ फटते हों तो नाभि पर तेल या देसी घी की कुछ बूंदें रात को सोते समय लगाएं | 2. कसे हुए नारियल का दूध निकालकर होठों पर लगाएं | इससे होठों का गुलाबीपन और कोमलता कायम रहती है | 3. होठों की सुंदरता बढ़ाने में लिपस्टिक का भी योगदान होता है | लिपस्टिक का चुनाव अपनी त्वचा के रंग और समय को ध्यान में रखते हुए करें | सांवली (डार्क) त्वचा पर रेड, मैरून, गोरी पर चेरी व गेहुएं (व्हीटिश) पर रेड, चेरी के पेल शेड्स अच्छे लगते हैं | आजकल पीच और ब्रांज शेड्स काफी पसंद किया जा रहा है | यह किसी भी प्रकार की रंगत पर फबते हैं | 4. आजकल सैटिन फिनिश मॉयस्चराइजर लुक चलन में है इसलिए लिपस्टिक का चयन भी उसी अनुरूप करें | लिपस्टिक लगाने से पहले एक शेड डार्क लिप पेंसिल का इस्तेमाल जरुर करें | उसके बाद लिपस्टिक से होठों को भरें | 5. यदि होठों