Posts

Showing posts from October, 2018

महाकाली विसर्जन में पथराव, पुलिस के आधा दर्जन वाहन आग के हवाले

Image
Saamana न्यूज़ नेटवर्क। जबलपुर। मन्नत महाकाली लटकारी का पड़ाव वाली माता का विसर्जन नर्मदा में रोके जाने से भक्तों ने उपद्रव कर दिया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में भगदड़ मच गई। पथराव हो गया। साथ ही आधा दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामला संभालने के लिए लाठीचार्ज भी किया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हो गया है। शहर के सभी आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार माता महाकाली विसर्जन के लिए ग्वारीघाट जा रहीं थीं। तभी झंडा चौक के पास पुलिस ने वाहन को रोक लिया। वे ग्वारीघाट के बजाए कुंड में विसर्जन की बात कह रहे थे। इस पर माता के भक्त बिफर गए। पुलिस के अधिकारियों ने समिति सदस्यों से बातचीत करना शुरू की। वही ट्रक चालक ने ट्रक स्टार्ट किया और गाड़ी आगे बढ़ा दी, जिससे ट्रक सीधे वहां खड़ी जेसीबी से टकराया इसके बाद कुछ उपद्रवियों व अतिउत्साही युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। चंद ही मिनटों में माहौल भक्तिमय से दंगे में बदल गया। पुलिस बल ने पहले समझाइस दी, लेकिन जब भक्त नहीं माने तो आंसू गैस के गोले छोड़े ग

12 विधानसभा उम्मीदवारों की सूची जारी

Image
Saamana न्यूज़ नेटवर्क।  जगदलपुर-इंडियन नेशनल कांग्रेस ने पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिये बस्तर के 12 विधानसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जनरल सेकेट्री मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर वाली सूची ,अंतागढ़ से अनूप नाग,भानुप्रतापपुर से मनोज मंडावी,कांकेर से शिशुपाल सोरी,केशकाल से सन्तराम नेताम,कोंडागाँव से मोहन मरकाम,नारायणपुर से चन्दन कश्यप, बस्तर से लखेश्वर बघेल,जगदलपुर से रेखचन्द जैन,चित्रकोट से दीपक बैज,दंतेवाडा से देवती कर्मा,बीजापुर से विक्रम शाह मंडावी और कवासी लखमा को कोंटा से कांग्रेस का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया गया है,कांकेर के वर्तमान विधायक शंकर धुर्वा का टिकट काट दिया गया है