Posts

Showing posts from May, 2019

कथित गोरक्षकों के खिलाफ भोपाल में चार बत्ती चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

Image
मध्यप्रदेश के सिवनी ज़िले में एक दिल दहलाने वाली घटना। एक महिला और दो पुरुषों साथ की गई निर्मम मारपीट और जबरन लगवाये जय श्री राम के नारे राईट पथ की रिपोर्ट : डॉक्टर शेख अब्दुल्लाह मध्यप्रदेश के शहर सिवनी मे कथित गौमांस के नाम पर भीड़ तंत्र द्वारा एक महिला और दो पुरुषों साथ की गई निर्मम मारपीट के विरोध में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया, मध्यप्रदेश द्वारा भोपाल मे चार बत्ती चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन उपरांत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई कि, पिड़तों पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं। हिंसा फैलाने वालों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उन्हें कड़ी सज़ा दी जाए। पिडित परिवार को उचित मुआवज़ा दिया जाए तथा उनका निशुल्क इलाज करवाया जाए। प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष इरफानुलहक अंसारी के नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर एड्वोकेट साजिद सिद्दीकी, अ. रऊफ बेलिम, कफील रज़ा,अ. गनी खान, डॉक्टर मुमताज़ कुरैशी, हाफिज़ गुलाम रसूल, भोपाल ज़िला अध्यक्ष बादशाह खान व अन्य लोग शरीक थे। जैसा के हमें मालूम हे हमारे देश में पिछले कुछ सालों से  मॉब लिंचिंग की घ

दादा की प्रतिमा के पास से हटे शराब दुकान,मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ ने चलाई मुहीम।

Image
मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ के बैनर तले पूरे खंडवा क्षेत्र में तदादा की प्रतिमा के पास से हटे शराब दुकानहसील ब्लाक स्तर पर चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान खंडवा। मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ में देना तुम फेंक, मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाये वीर अनेक। आजादी के आंदोलन के समय देशवासियों में राष्ट्र प्रेम की अलख जगाने वाले स्वतंत्रता सेनानी  का  प्रतिमा स्थल शराबियों का अड्डा बन  गया है।  इसको लेकर मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ के बैनर तले पत्रकार साथियों ने कई बार प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर सांकेतिक धरना दिया ज्ञापन दिया लेकिन जिला प्रशासन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया मध्य प्रदेश मीडिया संघ के जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला ने बताया कि पंडित माखनलाल चतुर्वेदी दादा की   प्रतिमा के समीप संचालित देसी शराब दुकान को हटाने की पूरजोर तरीके से जिला प्रशासन से मांग करता है । आने वाले समय में मध्य प्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ  तहसीलें ब्लॉक स्तर पर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करने जा रहा है  इस हस्ताक्षर अभियान  स्कूल कॉलेज  समाज सेवी संस्थाएं  एनजीओ पत्रकार साथी एक

एतिहासिक इमारतो को ढाने की साजिश पुरातत्व विभाग ने मूंदली आंखे

Image
भोपाल- राप्र : किला इस्लाम नगर राजधानी भोपाल का आधार सूत्र रहा है जो अब पुरातत्व विभाग की देखरेख मे है लेकिन जो देख ही नही रहा है वो रेख अर्थात रछा किस पृकार करेगा? पिछले कुछ दिनो से किले की दिवारों को कतिपय तत्वो द्वारा तोड़ा जा रहा है! क्या ये सरकार के आदेश से किया जा रहा है,अथ्वा पुरातत्व विभाग का कोई अधिकारी सांप्रदायिक विद्वेश मे एसा आर्डर किया गया! समाज सेवी कार्यकर्त्ता शरीक़ शीरीन ने  मज़दूरों से पूछा तो उनहोने कहा कि साहब जो कहत रहे वही किया!गांव वालो का कहना है की एक साहब कहत रहे कि केंद्र मे कांग्रेस सरकार बनने से पहले जे कर डारो! ये कोई नई बात भोपाल मे पुरातत्व और सरकार दोनोउन एतिहासिक इमारतो को मिटने दिया है जिसमे नवाबों बेग़मो का नाम आता है! जबकि ये इन इमारतो की रछा करना सरकार का दायित्व है ये देश की शान बढाने वाली इमारते है मगर विद्वेश का शिकार बनाई जा रही है और किले की दिवार ढाई जा रही है! कुछ भू माफिया भी यहॉ सक्रीय है| चुनाव के चलते इतनी लचर सुरछा प्रशनचिन्ह खड़े करती है?