स्टाइलिश और ट्रेण्डी बन्स कैसे बनाये

अगर आप अपनी लहराती और घनी जुल्फों को नया रूप देना चाहती हैं तो इन बालों से बनाये कुछ ऐसे स्टाइलिश व ट्रेंडी बन्स, जिसे आप किसी भी अवसर पर बना सकती हैं |



1. रोल्स बन कैसे बनाये

Step 1 – कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो भागों में बांट लें |
Step 2 –पीछे के सेक्शन से बालों की हाई पोनीटेल बना लें |
Step 3 –अब पोनीटेल के बालों के पतले – पतले सेक्शन करें और रोल्स करते हुए पिनअप करती जाएँ |
Step 4 -आगे बालों की साइड पाटिंग करते हुए आधे बालों को एक तरफ लेकर रोल करें व एक लट बाहर खुली छोड़ दें |
Step 5 –दूसरे भाग को पफ का रूप देते हुए पिनअप करे व बचे बालों का रोल करके बैंड की तरह लगा दें |


2. ट्रेण्डी बन कैसे बनाएं

Step 1 – पूरे बालों की अच्छी तरह कंघी करें |
Step 2 – कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें |
Step 3 –पीछे के सेक्शन से बालों की हाई पोनीटेल बना लें |
Step 4 – पोनीटेल के बालों की बैक काम्बिंग करें, गोलाई से इस तरह घुमाएँ कि खूबसूरत सा जूडा बन जाय और फिर पिन से बन को पिनअप करे |
Step 5 – आगे के सेक्शन के बालों को एक तरफ लेकर पीछे की तरफ ले जाएँ और बन के ऊपर गोलाई से रखें |
Step 6 –आप चाहें तो बन को हेयर एक्सेसरीज से सजा सकती हैं |

3. फ्लावरी बन कैसे बनाये

Step 1 –कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो भागों में बांट लें |
Step 2 –आगे के भाग से कान की तरफ से चोटी गूथें |
Step 3 –आगे के सेक्शन से थोड़े से बालों को पफ बनाएं व पिन से पिनअप करें |
Step 4 –तीसरे भाग के बालों का हाई बन बनाएं |
Step 5 –बाकी बालों के पतले – पतले कई सेक्शन करें |
Step 6 –हर सेक्शन को उगलियों पर रोल करते हुए बन के ऊपर पिनअप करती जाएँ |
Step 7 –फिर इसे सफ़ेद या अन्य किसी रंग के फूलो से डेकोरेट कर लें |


4. पार्टी बन कैसे बनाएं

Step 1 –कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें |
Step 2 –पीछे के सेक्शन से बालों की हाई पोनीटेल बना लें |
Step 3-अब पोनीटेल के बालों के 5 सेक्शन बना लें और पहले सेक्शन से कान की तरफ से बाल लेकर पीछे बन पर रोल बना लें | आगे के दूसरे सेक्शन से बालों को काट लें और रोलर से रोल कर लें |


5. टाप बन कैसे बनाये

Step 1 -कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें |
Step 2 –पीछे के सेक्शन से बालों की हाई पोनीटेल बना लें |
Step 3 -अब पोनी के बालों की बैक काम्बिंग करके टॉप पर बड़ा सा बन बनाएं | नहीं तो आर्टिफीसियल बन रखकर ओरिजिनल बाल उसके ऊपर हेयर पिन की हेल्प से पिनअप कर लें |
Step 4-आगे के बालों के दो सेक्शन करें व आधे बालों को फ्लैट लुक देते हुए पीछे की तरफ ले जाएँ व बांकी बचे बालों को बन पर रोल करके लपेटें |
Step 5 –अगर आप चाहे तो बन को आर्टिफीसियल फ्लावर से डेकोरेट भी कर सकती हैं |


Popular posts from this blog

कोरोना वायरस के चलते शासन प्रशासन के साथ-साथ पत्रकार भी मैदान में, कहीं खाना तो कहीं माकस बाटते नजर आए।