कई शहरों में बन रही मिलावटी मिठाइयां। खाद विभाग द्वारा छापे मारने पर मामला आया सामने।

नाज़िया खान रिपोर्टर : सामना टीवी
भोपाल। त्योहारों का समय है इस वक्त मिलावट ख़ोरों के हौसले बुलंद थे टनों से  मिलावटी मिठाइयां बनाकर मार्केट में सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाने की तैयारी में थे । वहीं खाद्य विभाग ने कड़ी मशक्कतओं का सामना करके इन मिलावट ख़ोरों के ठिकानों पर छापे मार कार्यवाही कर।


सैंपल लेकर जाँच की तो मिलावट तो पाई ही गई साथ ही कुछ ऐसी चीज़े मिला कर मिठाई बनाइ जा सकती है आप सोच भी नहीं सकते। जी है क्या आपने कभी सोचा है कि पुताई करने वाली दिवार पर जो पुट्ठी लगाई जाती है उसमें मिल्क पावडर मिलकर मावा और उससे मिठाई बन सकती है। खाद विभाग की छापा मार कार्रवाई में ये सच सामने आया।
आप सभी से अनुरोध है मिठाईयां खरीदते समय पूरी सावधानी बरतें थोड़ी बहुत भी शंका होने पर तुरंत खाद विभाग को सूचना दें।
 मिठाइयों के अलावा भी जो मोहल्ले की दुकानों पर बच्चों के खाने के लिए मिठाइयों जैसे बच्चों के मन मोह लेने वाले खाने के आइटम मिलते हैं उसमें भी मिलावट की शंका होने पर तुरंत खाद विभाग में उसकी सूचना दें ।सतर्क रहें स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें आपकी यह जागरूकता कई अनजान लोगों की जान बचा सकती है।

Popular posts from this blog

कोरोना वायरस के चलते शासन प्रशासन के साथ-साथ पत्रकार भी मैदान में, कहीं खाना तो कहीं माकस बाटते नजर आए।